---Advertisement---

GNM Admission 2025: राजस्थान कॉलेज रिपोर्टिंग शुरू, इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
GNM
---Advertisement---

GNM Admission 2025: राजस्थान सरकार,निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान जयपुर की ओर से राजस्थान जीएनएम फर्स्ट कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 15 जनवरी 2025 को जारी की गई थी। इसमें कॉलेज आवंटित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश हेतु कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

जिन भी विद्यार्थियों को जीएनएम कॉलेज अलॉटमेंट फर्स्ट लिस्ट में कॉलेज आवंटित हुआ है वह सभी राजस्थान जीएनएम कॉलेज में प्रवेश के लिए 17 जनवरी 2025 से लेकर 25 जनवरी 2025 तक शाम 5:00 बजे तक आवंटित प्रशिक्षण संस्था में जीएनएम कॉलेज अलॉटमेंट लेटर के साथ-साथ सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है।

Rajasthan GNM College Reporting 2025

राजस्थान जीएनएम कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट में जिन भी विद्यार्थियों का नाम लिस्ट में शामिल है उन सभी को सबसे पहले राजस्थान जीएनएम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जीएनएम कॉलेज अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर लेना है और सभी मूल दस्तावेजों के साथ आवंटित कॉलेज में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग हेतु जाना होगा। राजस्थान जीएनएम कॉलेज अलॉटमेंट डाउनलोड करने की प्रक्रिया और सभी आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं।

Documents Required for GNM College Reporting

राजस्थान जीएनएम कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए जिन भी विद्यार्थियों का नाम एलॉटमेंट लिस्ट में शामिल है उन सभी को प्रवेश के लिए 17 जनवरी से 25 जनवरी 2024 से तक शाम 5:00 बजे तक कभी भी कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए जाना होगा। जीएनएम कॉलेज रिपोर्टिंग के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • जीएनएम एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट आउट
  • जीएनएम ऑप्शन फॉर्म प्रिंटआउट
  • जीएनएम कॉलेज अलॉटमेंट लेटर
  • आवेदक का फोटो (6)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड )
  • 10वीं और 12वीं मार्कशीट
  • T.C (ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
  • Medical Certificate
  • चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
  • प्रवास प्रमाणपत्र (Migration Certificate)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate) / EWS प्रमाण पत्र
  • गैप प्रमाणपत्र (GAP Certificate) – (यदि 12वीं के बाद गैप है)

NOTE: रिपोर्टिंग के लिए जाते समय इन सभी मूल दस्तावेजों के साथ कॉलेज में उपस्थित हो। इसके साथ ही इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के तीन सेट तैयार करें। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य आवश्यक दस्तावेज भी अपने साथ ले जाए ताकि प्रवेश में कोई भी समस्या ना हो।

GNM College Reporting 2025 Important Date

GNM College Reporting Start Date17 January 2025
GNM College Reporting Last Date25 January 2025

How to Download GNM College Allotment Letter 2025

राजस्थान जीएनएम कॉलेज अलॉटमेंट लेटर 17 जनवरी 2025 को राजस्थान जीएनएम की आधिकारिक वेबसाइट rajgnm.com पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखकर जीएनएम कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले rajgnm.com पर जाएं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • होम पेज पर दिए गए Allotment Download बटन पर क्लिक करें।
  • हम आपके पास एक नया पेज खुलेगा यहां ‘To Download provisional allotment letter, please click here’ पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदक आईडी (GNM ID), मोबाइल नंबर, जन्मतिथि डालें और ‘Process’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जीएनएम कॉलेज एलॉटमेंट खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।

Rajasthan GNM College Upward Movement 2025

ऐसे विद्यार्थी जिन्हें आवंटित कॉलेज शिक्षण संस्था में प्रवेश के लिए इच्छुक नहीं है वह सभी अपने कॉलेज अपग्रेड करना चाहते हैं उन सभी को सेकंड राउंड काउंसलिंग में अपवर्ड मूवमेंट का ऑप्शन दिया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी राजस्थान जीएनएम अपवर्ड मूवमेंट में भाग लेना चाहते हैं, वह वर्तमान में आवंटित शिक्षण संस्था में प्रवेश अवश्य ले। राजस्थान जीएनएम सेकंड राउंड काउंसलिंग के समय अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट करवा सकते हैं।

Rajasthan GNM Government College Fees

CategoryFee (Per Year)
Boys Gen OBC, Creamy layer candidates10,500/-
SC, ST, MBC, EWS, Non Creamy layer OBC and Female candidates4,200/-

Important Link

GNM College Allotment Letter DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here
जीएनएम प्रवेश की लेटेस्ट अपडेट तुरंत पाये🔔 Join Now

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the shaladarpan.in website since 2024.

Related Posts

3 thoughts on “GNM Admission 2025: राजस्थान कॉलेज रिपोर्टिंग शुरू, इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत”

Leave a Comment