---Advertisement---

REET Exam Date 2025: परीक्षा तिथियां में बड़े बदलाव, यहां देखे रीट परीक्षा तिथियां

---Advertisement---
Published :
Follow Us
REET Exam
---Advertisement---

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन 16 दिसंबर 2024 से शुरू किए गए थे और 15 जनवरी 2025 तक आवेदन समाप्त हुए हैं। इसके साथ ही फ्री के एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त हो चुका है बोर्ड ने REET Exam Date 2025 की घोषणा कर दी गई है।

बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा 2025 के लिए तिथियां से संबंधित नोटिस जारी किया गया है जिसके रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी रीट परीक्षा 2025 का संपूर्ण टाइम टेबल नीचे देख सकते हैं।

REET Exam Date 2025 Highlight

Name Of ExamRajasthan Eligibility Exam For Teachers (REET)
Exam OrganizationBoard of Secondary Education, Rajasthan (RBSE)
ExamREET Level 1 | REET Level 2
Mode Of ExamOffline
Negative MarkingYes
ArticleREET Exam Date 2025
CategoryLatest Update
Official Websiterajeduboard.rajasthan.gov.in

रीट परीक्षा 2025 कब से होगी?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई है जिसके अनुसार रीट परीक्षा 2025 का आयोजन 27 फरवरी 2025 को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। रीट परीक्षा की प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक और द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के 8 से 10 दिन पूर्व रीट 2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

REET Exam Time Table 2025

Exam DateShiftExam Time
27 February 2025 I10.00 AM to 12.30 PM
27 February 2025 II3.00 PM to 5.30 PM

REET 2025 परीक्षा के लिए इतने आवेदन

रीट 2025 के लिए आवेदन 15 जनवरी 2025 को समाप्त हो चुके हैं इसी बीच लाखो अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन जमा किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक 11.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रीट परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन जमा किए हैं। इनमें से 2,84,869 आवेदकों ने लेवल 1 (प्राथमिक स्तर) और 7,66,805 उम्मीदवारों ने लेवल 2 (उच्च प्राथमिक स्तर) के लिए पंजीकरण किया गया है। इसके अलावा 90,433 उम्मीदवारों ने रीट लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आवेदन किया है।

Level 1 (Primary Level)2,84,869
Level 2 (Upper Primary Level)7,66,805
Both Level 1 and Level 290,433
Total11,42,107

REET Admit Card 2025: इस दिन होंगे प्रवेश पत्र जारी

आप सभी को पता होगा कि रीट 2025 की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथि नजदीक है इसलिए सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। रीट एडमिट कार्ड 2025 (लेवल 1 और लेवल 2) जारी करने की तिथियां घोषित कर दी गई है। रीट एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे जिस आरबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the shaladarpan.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment