---Advertisement---

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025, राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां से करें डाउनलोड

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Jail Prahari Syllabus
---Advertisement---

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान में जल प्रहरी भर्ती के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अभी से ही राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा 2025 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है क्योंकि यदि आप अभी से ही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं तो आप आपके चयनित होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

यदि आप भी राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं तो आप सभी को राजस्थान जेल प्रहरी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2024-25 के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। यहां हमने राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न के संपूर्ण जानकारी प्रदान की है ऐसे आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern & Syllabus 2025

जेल वार्डन परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए आपको परीक्षा पैटर्न को समझना महत्वपूर्ण है क्योंकि सिलेबस के बिना तैयारी की योजना नहीं बना सकते। जेल प्रहरी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए जेल प्रहरी के पुराने क्वेश्चन पेपर को हल कर सकते हैं। जेल प्रहरी राजस्थान पिछले वर्ष के पेपर डाउनलोड करने के लिए जेल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान जेल प्रहरी लिखित परीक्षा कुल 400 अंकों की आयोजित की जाएगी जबकि जेल प्रहरी शारीरिक परीक्षा 100 अंको की होगी। इस प्रकार जेल प्रहरी भर्ती में कुल 500 अंकों के अनुसार चयन प्रक्रिया होगी। आप सभी नीचे दिए गए सिलेबस को देखकर और समझ कर अपनी तैयारी को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई लिखित जानकारी को नीचे दिए गए लिंक से राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा पैटर्न और राजस्थान जेल प्रहरी पाठ्यक्रम को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025

राजस्थान जेल परीक्षा पैटर्न को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमें पहला खण्ड विवेचना एवं तार्किक योग्यता का होगा जिसमे से 45 प्रश्न पूछे जायेंगे। दूसरे खण्ड में सामान्य ज्ञान/विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक से सम्बंधित 25 प्रश्न पूछे जायेंगे। अंतिम तीसरे खण्ड से राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला एवं भूगोल से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।

PartSubjectQuestionMarks
Aविवेचना एवं तार्किक योग्यता45180
Bसामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक25100
Cराजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि30120
Totalसमय :- 2 घण्टे100400
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा प्रश्न पत्र कल 400 अंक का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रत्येक प्रश्न चार अंक के होंगे।
  • परीक्षा पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • जेल प्रहरी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 40% से 50% अंक लाना आवश्यक है।

Rajasthan Jail Prahari Bharti Syllabus 2025

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का सिलेबस निचे टॉपिक वाइज दिया गया है :-

कथन और परिकल्पना, कथन और तर्क, कथन और निष्कर्ष, कथन और कार्यवाही, संख्या श्रृंखला, अक्षर श्रृंखला, बे-मेल ढूंढना, कोडिंग और डिकोडिंग, संबंध, चित्र और उनका उप विभाजन संबंधित समस्याएँ।

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं

खेल, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि। राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्व। राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

सामान्य विज्ञान

भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन, घातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीरः संरचना, अंग तंत्र प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन।

आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतन

आपदा प्रबन्धनः परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)। आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय। आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना। पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अत्तिवोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण।

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण। सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि। राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका। राज्य का प्रशासनिक ढांचाः मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा।

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति (History, Art & Culture of Rajasthan)

ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियाँ, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ।

भूगोल (Geography)

राजस्थानः स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन। मृदा , प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण, जलवायु & जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्याः आकार, वृद्धि, जनसंख्याः वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता। राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग।

अर्थशास्त्र (Economics)

राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ, ग्रामीण विकास, उद्योग, कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका, राज्य की अर्थव्यवस्था- विशेषताएँ और समस्याए, बजट की अवधारणा, राज्य की आय।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download

राजस्थान जयपुर सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयनबोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर सिलेबस अनुभाग पर जाएं। यहां आपको विभिन्न भर्तियों के सिलेबस देखने को मिलेंगे इनमें से “प्रहरी सिलेबस 2025” पर क्लिक करें। अब आपके पास राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती सिलेबस डाउनलोड हो जाएगा इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

Rajasthan Jail Prahari New Syllabus PDF 2025

Jail Prahari Syllabus Download
Latest UpdateJoin Now

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the shaladarpan.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment