---Advertisement---

RRB Group D Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए रेलवे ग्रुप डी में निकली बम्पर भर्तियां, आवेदन 23 जनवरी से शुरू

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Group D Bharti
---Advertisement---

RRB Group D Vacancy 2025 :- आरआरबी ग्रुप डी भर्ती का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Railway Recruitment Board ने 10वीं एवं ITI पास युवाओं के लिए RRB Group D Bharti 2025 का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उक्त नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे में ग्रुप डी के रिक्त 32438 (Approx.) पदों को भरने के लिए 23 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

RRB Group D Vacancy 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आज का यह लेख खास होने वाला है। इस लेख के जरिये हमें Railway Group D भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, रिक्त पदों की जानकारी, उम्मीदारों की चयन प्रक्रिया, भर्ती का एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस, आवेदन फीस एवं प्रक्रिया तथा भर्ती से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बताई है।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2024: Highlight

Recruitment BoardRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameRRB Group D
SalaryRs.18,000/- (Initial Pay)
Total Posts32438 (Approx.)
Job Location All India
Notification Date23 December 2024 (Short Notification)
Apply ModeOnline
Job Category Govt Job
Official Website indianrailways.gov.in

RRB Group D Vacancy 2025 Notification

रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के रिक्त 32438 (सम्भावित) पदों पर भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती बोर्ड के द्वारा उक्त भर्ती की संक्षिप्त विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जाएगी।

हाल फिलहाल भर्ती बोर्ड के द्वारा शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्द ही बोर्ड के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती का फुल नोटिफिकेशन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती पोस्ट डिटेल्स

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे विभाग में ग्रुप डी के रिक्त विभिन्न पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस भर्ती में पदों की संख्या पोस्ट कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। उक्त भर्ती में निम्न पोस्ट कैटेगरी के अनुसार वर्गीकृत की गई है :-

Post NameNo. of Post
Points Man-B (Traffic)5058
Assistant (Trak Machine Engineering)799
Assistant (Bridge Engineering)301
Track Maintainer Gr. IV (Engineering)13187
Assistant P-Way (Engineering)247
Assistant (C&W) (Mechanical)2587
Assistant Loco Shed (Diesel)420
Assistant (Workshop Mechanical)3077
Assistant (S&T)2012
Assistant TRD (Electrical)1381
Assistant Loco Shed (Electrical)950
Assistant Operations (Electrical)744
Assistant TL & AC (Electrical)1041
Assistant TL & AC (Workshop Electrical)624
Total Vacancies32438 (Approx.)

RRB Group D Vacancy 2025 Eligibility Criteria

आरआरबी ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड के द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा को पूरा करना होगा। निम्न योग्यताओ को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 हेतु शैक्षणिक योग्यता

उक्त भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास एवं सम्बंधित ट्रैड से ITI का डिप्लोमा होना आवश्यक है।

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी (10वीं कक्षा) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • सम्बंधित ट्रैड का ITI डिप्लोमा हो।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती हेतु आयु सीमा

रेलवे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 36 वर्ष से ज्यादा ना हो। आयु की गणना 01-07-2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आयु सीमा में अलग से नियमानुसार छूट दी जाएगी।

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु 36 वर्ष अधिक ना हो।

RRB Group D Selection Process

Railway Group D भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, चिकित्सा परिक्षण एवं दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक दक्षता (Physical Test)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

Railway Group D Vacancy 2025 Application Fees

रेलवे ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रूपये एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा।

CategoryApplication Fees
सामान्य (अनारक्षित) अभ्यर्थीरु. 500/-
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीरु. 200/-
दिव्यांगजनरु. 200/-

Railway Group D Vacancy 2025 Important Date

बोर्ड के द्वारा रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए योग्य उम्मीदवारों से 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे।

Group D Notification Date 23 December 2024
Application Start Date23 जनवरी 2025
Application Last Date22 फरवरी 2025

RRB Group D Important Links

रेलवे ग्रुप डी Short Notification PDFClick Here
RRB Group D Apply OnlineLink Active Soon
भर्ती की सूचना तुरंत पाए 👉🔔 Join Now

Frequently Asked Questions

Q.2 :- रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 कितने पदों पर आयोजित की जाएगी?

Ans :- रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 रेलवे में रिक्त ग्रुप डी के 32438 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी।

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the shaladarpan.in website since 2024.

Related Posts

5 thoughts on “RRB Group D Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए रेलवे ग्रुप डी में निकली बम्पर भर्तियां, आवेदन 23 जनवरी से शुरू”

  1. I, m Kirtee parmar sir mujhe is relway Ki bharti ke bare m janna h please massage kr dena
    Kya isme b. a ke student bhi form bhr skte h ….

    Reply

Leave a Comment